Chattan – The Rock | Bridge Music | Lyrics in Hindi
Hindi
Verse 1:
भवर के बिच मै ,तू कहता है थमजा
तू मेरी ताकत ,है तू ही मेरी शिफा
Pre-chorus:
बीते कल में तू साथ मेरे था
आज भी मेरे साथ है खड़ा
आने वाले कल में भी होगा …
Chorus:
उठते हुए उफ्फानो मैं तू ही
मेरी चट्टान
बड़ती हुई लहरों पे तेरे कदमो
के निशान
Verse 2:
बिमारियूं में तू कहता है उठ जा
यहोवा राफा तू ही मेरी शिफा
Pre-chorus:
बीते कल में तू साथ मेरे था
आज भी मेरे साथ है खड़ा
आने वाले कल में भी होगा
Chorus:
उठते हुए तुफानो में ,तू ही मेरी चट्टान
बदती हुई लहरों पे तेरे कदमो के निशान
Rap:
आते मेरे खिलाफ जब शत्रु के जलते तीर
या जब दुश्मन ले आता मुझको बाँधने ज़ंजीर
तू ढाल बनकर मेरी करता हर एक तीर तबाह
तेरे नाम से ही हो जाता हर एक ज़ंजीर का नाश
महामारी, जादू-टोना या जो कुछ भी दुनिया में हो
मुझे छू भी सके मेरे पास भी आये
जब तू है तो अनहोना मैंने देखा परखा जान लिया,
तुझको मैंने अपना मान लिया
तेरे होते हुए मुझे आंच भी आये,
ऐसा होने न दे तूने ठान लिया
ईमान भी तू चट्टान भी तू
मेरा दिल और मेरी जान भी तू
तूने दे दी जो जीत मुझे,
उस जश्न का ऐलान भी तू
मै गाऊंगा चिल्लाऊंगा,
जी भर के ख़ुशी मनाउंगा
लहरों पे चलते कदमो के निशाँ तेरे,
मेरी शान भी तू
Bridge:
बीमारी देख तेरे सर झुका
मुझ पर तेरा बस न चल सका
ऐसा कोई शस्त्र न बना
जो कर सकेगा मेरा सामना
Chorus:
उठते हुए तुफानो में ,तू ही मेरी चट्टान
बदती हुई लहरों पे तेरे कदमो के निशान
Closing:
मेरा भरोसा तुझ पे खड़ा है
मेरा विश्वास तुझमे, तुझमे बना है
तुझमे ही है
Please note that all the above lyrics are submitted by various website users and Sharemybible.com has no ownership over the data. In case of any Errors or any Edits ,Please Email us at sharemybible@gmail.com. We are happy to help you!
Donate today and be blessed !




